जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली का शुभारंभ - घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी मलेरिया विभाग की टीम बुलंदशहर । जिला अस्पताल में मंगलवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जनजागरूकता रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जनजागरूकता रैली को रवाना किया। जनपद में यह अभियान 19 अक्टूबर से 17 नवंबबंवर तक चलेगा। इसी बीच 19 से 1एक नवंबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। दस्तक अभियान के तहत डेंगू-मलेरिया से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसमें बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग सहित 12 विभाग शामिल हैं। जिला अस्पताल प्रांगण से मंगलवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर किया। जहां जिलाधिकारी ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बुखार के मरीजों कोकी तलाश करेंगी। अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके सिंह ने बताया कि मलेरिया में व्यक्ति को ज्यादा देर तक बुखार आता है और यह बुखार प्रतिदिन तीन से चार घंटे तक रहता है। मलेरिया 10 से 12 दिन तक व्यक्ति को प्रभावित करता है। तेज बुखार के साथ ठंड लगना, उल्टी, दस्त तेज पसीना आना तथा शरीर का तापमान 100 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बढ़ जाना, सिरदर्द, शरीर में जलन आदि इसके लक्षण हैं। इसकी नि:शुल्क जाँच और इलाज विशेषज्ञ डाक्टरों चिकित्सकों की देखरेख में जिले के सरकारी अस्पताल सहित सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कोरोना संक्रमण के बीच मच्छर जनित बीमारियों से बचाव को ध्यान में रखते हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुरू हुआ है। मलेरिया व मच्छर जनित अन्य बीमारियों से बचाव और लोगों को इनके प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर साल यह अभियान चलाता है। बारिश होने के कारण जगह-जगह पानी इकट्ठा हो जाता है और उसमें मच्छर पनपने लगते हैं। यही मच्छर मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारी फैलाते हैं। उन्होंने बताया अभियान के तहत जनपद के समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर आशा, एएनएम एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओँ द्वारा घर-घर हर रविवार मच्छर पर वार स्लोगन का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही मलेरिया की जांच के लिए चयनित गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया ग्रामीण इलाकों में बनी गठित स्वच्छता समितियों के माध्यम से और प्रधानों के सहयोग से लार्वारोधी छिड़काव का कार्य किया जाएगा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा, बाल विकास, कृषि, पंचायती राज विभाग सहित कई विभागों को शामिल किया गया है।
No comments:
Post a Comment