सीएमएस को दिए व्यवस्था दुरुत करने के निर्देश 

- भर्ती मरीजों को समय से दिया जाए उपचार
बुलंदशहर : मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके सिंह ने मंगलवार को खुर्जा स्थित एसएस जटिया अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने जहां अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) से अस्पताल में भर्ती मरीजों के उपचार के बारे में जानकारी लेते हुए समय पर उपचार देने के निर्देश दिए हैं। सीएमओं ने अस्पताल में बनाए स्थापित बुखार के वार्ड में जाकर खुद मरीजों से उनका हाल-चाल जाना है। अस्पताल में जनपद के त्यौर-बुजुर्ग के बुखार के मरीज भर्ती हैं। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके सिंह ने बताया जनपद के त्यौर-बुजुर्ग में संचारी रोग फैलाने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया,। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्यौर-बुजुर्ग में लगातार शिविर लगाकर मरीजों की जांच करते हुएकी गयी और दवाई का वितरण किया गया। रविवार को क्षेत्रीय राज्यमंत्री अनिल शर्मा के साथ द्वाराने भी गांव का दौरान किया गयाथा।।  जहां ग्रामीणों द्वारा मरीजों को निकट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने की मांग की। जहां त्यौर-बुजुर्ग के मरीजों को भर्ती कराने के लिए खुर्जा स्थित एसएस जटिया अस्पताल में एक अलग वार्ड बनाया गया है। वजहां पर त्यौर-बुजुर्ग के क्षेत्र के करीब 2 दर्जन से अधिक मरीज भर्ती हैं। सोमवार को पहासू सीएचसी प्रभारी डा. मनोज कुमार ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल-चाल जाना था। 
सीएमओं डा. वीके सिंह बताया ग्रामीणों द्वारा मरीजों को सही उपचार नहीं देने की सूचना पर खुर्जा के एसएस जटिया अस्पताल पहुंच कर मरीजों का हाल जाना है। सीएमओं ने वार्ड में जाकर खुद मरीजों का हाल-चाल जानते हुए उपचार शुरू कर आया है। खुर्जा स्थित एसएस जटिया अस्पताल में एक वार्ड आरक्षित किया है। जिसमें बुखार के मरीजों को रखा जा रहा है। मंगलवार को अस्पताल में करीब 2 दर्जन से अधिक मरीज भर्ती हैं। 
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश यादव ने बताया छतारी के गांव त्यौर बुजुर्ग में इन दिनों बुखार की चपेट में आने से कई लोगों की मौत की फैलने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में लगातार एक दर्जन से अधिक शिविर लगाकर मरीजों की जांच करते हुए निःशुल्क दवाई का वितरण कराया गया है। अभी भी घर-घर लोग बुखार से ग्रस्त हैं। मंगलवार को डा. रोहताश यादव ने गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की है। जहां त्यौर-बुजुर्ग में बुखार के साथ-साथ अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों की मौत हुई है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts