दोस्तों ने रची थी हत्या की साजिश

 लूट के इरादे से सुलाया मौत की नींद

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में विगत शनिवार की सुबह फजलगंज क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था। यहां, दंपती और उनके 12 साल की बेटी की हत्या की खबर सुनकर समस्त कानपुर सकते में आ गया था। इस तिहरे हत्याकांड खुलासा चौंकाने वाला हुआ है।
सामूहिक हत्याओं को किसी और ने नहीं बल्कि प्रेम किशोर के दो जिगरी दोस्तों ने ही अंजाम दिया था। उन्होंने लूट के इरादे से तीन लोगों को मौत की नींद सुला दिया था। दोनों आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार किए गए हैं।
शनिवार की सुबह फजलगंज से गोविंदपुरी जाने वाले रास्ते पर रहने वाले प्रेम किशोर उनकी पत्नी ललिता देवी और उनके बेटे 12 साल के नैतिक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
सोमवार की सुबह पुलिस हत्यारोपितों तक पहुंच गई। जब इस पूरे प्रकरण का पर्दाफाश हुआ तो हर कोई दंग रह गया। असल में प्रेम किशोर के दो दोस्त एटा निवासी गौरव और मंधना निवासी हिमांशु उसके साथ बहुत साल पहले गुड़गांव में रहकर नौकरी करते थे। शुक्रवार को दोनों दोस्त प्रेम के घर पहुंचे और बताया के उन्हें नौकरी के सिलसिले में दिल्ली जाना है और उनकी ट्रेन छूट गई है। ऐसे में उन्होंने उसके घर रात गुजारने की बात कही। इस पर प्रेम किशोर राजी हो गया। देर रात खाना खाने के बाद जब प्रेम किशोर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ सो गए तो दोनों दोस्तों ने सबसे पहले प्रेम किशोर को सोते में ही दबोच लिया और उसके हाथ पैर बांध दिए। इसी बीच नैतिक जग गया तो दोनों हत्यारोपितों ने उसके सिर पर राड मारकर उसे घायल कर दिया इसके बाद दोनों ने प्रेम किशोर की हत्या कर दी।
बताया यही जा रहा है कि दोनों को इस बात का विश्वास था कि प्रेम किशोर के घर मोटी रकम मिलेगी, लेकिन वहां बहुत अधिक पैसा उन्हें नहीं मिला। वारदात को अंजाम देने के बाद एक पैदल ही घर से निकला, जबकि दूसरा बाइक लेकर। पुलिस को यह सफलता सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिली है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts