मेरठ- मंगलवार को शास्त्री नगर स्थित उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा एक वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में उज्जीवन बैंक के कर्मचारियों द्वारा लोगों के घर घर जाकर कोरोना वैक्सीनेशन का टीका लगवाए जाने के लिए जागरूक किया गया और उनको अंबेडकर पार्क बुलाकर वैक्सीनेशन का टीका लगवाया गया । कैंप में आने वालों के लिए जलपान व्यवस्था भी की गई । बैंक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 250 लोगों को प्रथम वैक्सीन डोज का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया   इस अवसर पर उज्जीवन बैंक के सीएसआर प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें सोशल सर्विस टीम से मनीष अग्रवाल, नोडल ऑफिसर डॉक्टर अनस, रीजनल प्रबंधक मोहित शर्मा, टीम प्रबंधक पंकज कुमार, क्षेत्र ऑफिसर राजेंद्र कुमार, मैनेजर भूपेंद्र कुमार, अमरदीप, गौरव त्यागी, आश्मीन खान, विनीत कुमार, हिना, सीसीएम अशोक कुमार, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts