सरधना (मेरठ) पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर उप जिलाधिकारी से मुलाकात की और ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की ।
पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में व्यापारी एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय से मिले । जिन्होंने नगर में दौराला रोड बस स्टैंड से बालाजी गैस सर्विस पर मुख्य मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो जाने से रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक कराए जाने की मांग की। इसके अलावा नगर में खराब पड़े सरकारी नलों को रिबोर करा कर सही कराए जाने ताकि राहगीरों व व्यापारियों को स्वच्छ पानी मिल सके इसकी मांग की। बिनोली रोड पर सड़क के बाई और पायल टिंबर से दहिया धर्म कांटे तक इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाने की मांग की गई। अशोक की लाट पर महावीर द्वार के नीचे टूटी पुलिया सही कराए जाने की मांग की।
 इस अवसर पर वीरेंद्र चौधरी के अलावा महामंत्री ललित गुप्ता कोषाध्यक्ष मोहम्मद साजिद मलिक मनमोहन त्यागी मइनुद्दीन प्रधान नवाबगढ़ी एडवोकेट जियाउर रहमान आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts