मेरठ। गढ रोड स्थित न्यूटिमा पर मंगलवार को निशान रहित स्तन सर्जरी की सजीव कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन के पश्चात डा सुधि अग्रवाल काम्बोज ने इस नवीन तकनीक के विषय के बारे में विस्तार से बताया । यह मेरठ के लिये नयी तकनीक है। इससे मेरठ व आसपास के जिलों के मरीजों को काफी फायदा मिलेगा।
डा रोहन खंडेलवाल व डा सुधि ने निशान रहित स्तन की गांठों की सर्जरी दिखाई । डा सुधि काम्बोज ने बताया युवतियों व महिलाओं के स्तन में गांठे पड जाती है। लेकिन व संकोच करती है। इसके कारण उन्हें आगे चलकर परेशानी का सामना करना पडता है। उन्होने बताया वेस्ट यूपी के न्यूटिया हॉस्पिटल मे यह तकनीक है। जिसमे मरीज की सर्जरी के बाद निशान भी नहीं रहते है। उन्होने बताया इस तकनीक का मेरठ व आसपास के जिलों के मरीज फायदा उठा सकते है। कार्यक्रम के अंत में ब्रेस्ट कैंसर मरीजों की सेवा में कार्यरत कर्मचारियों नंद किशोर, सतेन्द्र, अंजली,जहांगीर को सम्मानित किया। इस मौके पर डा वीबी भटनागर, डा बीपी सिंहल, डा मंजुला लखनपाल,डा शांति स्वरूप ,डा मेधावी तोमर,डा विशाल सक्सेना, डा मनीष त्यागी, डा अनिल कपूर,डा पीके काम्बोज, डा अनिल पंवार,डा संदीप गर्ग, डा स्वेता गर्ग, डा अनुपमा उपाध्याय, डा रोहित काम्बोज,डा शालीन शर्मा,डा शरद चंद, डा चारू गर्ग, डा मोनिका आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment