मेरठ। आज कालेज ऑफ लाॅ आईआईएमटी विश्वविद्यालय, मेरठ में माॅक ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रो वाइस चांसलर डाॅ0 सतीश बंसल एवं डाॅ मंजू गुप्ता डीन कालेज ऑफ एजुकेशन रहीं। कार्यक्रम की शुरूआत में डीन कालेज ऑफ लाॅ डाॅ अनिरूद्ध राम कालेज आई आईएमटी विश्वविद्यालय द्वारा अतिथियों को गुलदस्ता भेंट करके उनका आदर एवं सम्मान किया तथा उनसे आग्रह किया कि भविष्य में भी वह अपना सहयोग कालेज ऑफ लाॅ को प्रदान करते रहें। इस कार्यक्रम का मुख्य सारांष अरूणा रामचन्द्रन शाानबान बनाम भारत संघ एआईआर 2011 रहा जिसका मुख्य आधार सुखमय मृत्यु है। जिसमें एलएलबी एवं बीए एलएलबी के छात्रों ने अपनी सहभागिता की। कार्यक्रम 1 बजे अपरान्ह से 2 बजे तक चला। मुख्य अतिथि डाॅ0 सतीश बंसल जी ने कार्यक्रम के संयोजक कालेज ऑफ लाॅ के विभागाध्यक्ष अहतसाम अंसारी एव गार्गी सिंह की उनके कार्य के लिए सराहना की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाॅ0 अमितेश आनन्द, डाॅ0 आशुतेश आन्नद, अजय कुमार, राजबीर कुमार, साबिया मलिक, जुनेद अंसारी, साइस्ता कहकसा, संदीप कुमार, सारिका उज्जवल, प्रदीप कुमार, साक्षी सोलंकी, पलक शर्मा, ने बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार ज्ञापन डीन कालेज आफ लाॅ द्वारा किया गया और सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:
Post a Comment