सरधना (मेरठ) सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में बुग्गी सवार किसान की मौत हो गई। किसान खुद अपनी ही बुग्गी से हादसे का शिकार हो गया। इसे लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 
यह दर्दनाक हादसा सोमवार की सुबह कस्बा हर्रा में खेड़ी वाले रास्ते पर उस वक्त हुआ जब कस्बा हर्रा निवासी अशफाक पुत्र कामन की बैल बुग्गी लेकर जंगल से आया था । बताया गया कि जैसे वह घर में बैल बुग्गी को लेकर पहुंचे  तभी अचानक बैल बिगड़ गया और बुग्गी लेकर भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान किसान अशफाक दीवार व बुग्गी के बीच में आकर दब गया। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया । हालांकि परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे को लेकर मृतक के परिवार वालों में कोहराम मचा।  देर शाम किसान का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts