उस्मान अली
परीक्षितगढ़ नगर के गांधी स्मारक देवनागरी इंटर कॉलेज के समीप बुग्गी द्वारा कूढ़ा डाला जा रहा है व गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसकी दुर्गंध से कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे व अध्यापकों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही फैली गंदगी से बच्चों में संक्रमण होने का भी भय है। नगर के खानपुर मार्ग पर राजवाहे की पटरी के समीप गांधी स्मारक देवनागरी इंटर कॉलेज है कॉलेज के प्रधानाचार्य सुबोध त्यागी ने बताया कि कॉलेज के निकट गाड़ी व बुग्गी द्वारा कूड़ा डाला जा रहा है। जिसकी शिकायत कई बार उन्होंने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रोहित यादव से की परंतु अधिशासी अधिकारी हफ्ते 2 हफ्ते का समय देकर मामले को टाल देते हैं। दुर्गंध के कारण पढ़ाई अवरुद्ध हो रही है और बच्चे भी कक्षाओं में बैठने से कतरा रहे हैं उन्होंने कहा कि यदि 3 दिन के अंदर कॉलेज के पास से कूड़ा नहीं उठाया गया तो वह बच्चों को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पर धरना देंने को मजबूर हो जाएंगे।
No comments:
Post a Comment