Meerut -आज “डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन मेरठ के कार्यालय प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं देश के दूसरे प्रधानमंत्री पं. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्षोउल्लास से मनायी गयी।
मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवं विशेष अतिथि आईपी सिंह निदेशक(वाणिज्य), एलके गुप्ता निदेशक(वित्त) एवं राकेश कुमार निदेशक(तकनीकी) ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पं. लाल बहादुर शास्त्री के फोटो पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने सभी सम्मानित उपभोक्ताआंे.और पश्चिमांचल परिवार के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारीगण को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
प्रबंध निदेशक ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बतया की हमें महात्मा गाँधी जी के आदर्शो और सिद्धान्तों का अनुश्रवण करना चाहिए। उन्होंने बताया की महात्मा गाँधी जी के सिद्धान्तों को ब्वदेजपजनजपवद में कपतमबजपअम चतपदबपचसमे व िेजंजम चवसपबल में शामिल किया गया है। इन सिद्धान्तों का उद्देश्य जनहित और जनकल्याण के लिए बनायी गयी पालिसी द्वारा लोगों के लिए सामाजिक-आर्थिक न्याय सुनिश्चित करना है। प्रबंध निदेशक ने बताया की आज का दिन पूरे विश्व में प्दजमतदंजपवदंस क्ंल व िछवद.टपवसमदबम के रूप में बनाया जाता है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि देश को खाद्य सम्पन्न बनाने हेतु हरित क्रांति और श्वेत क्रांति का श्रेय पं0 लाल बहादुर शास्त्री जी को जाता है। प्रबंध निदेशक ने कहा कि हमें राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शो एवं सिद्धान्तों से निरंतर प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा की कोरोना महामारी में पश्चिमांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने चुनौतियों का सामना करते हुए निर्बाध विधुत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जो अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रबंध निदेशक ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वकांशी योजना सौभाग्य मे दूरस्थ इलाको में भी बिजली पहुचाई गई है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपना कार्य पूरी दक्षता, निष्ठा एवं पारदर्शता से करने का आह्वान किया जिससे उपभोक्ताओं को सुचारु रूप से निर्बाध विधुत आपूर्ति करने के साथ साथ बेहतर विधुत सुविधाए भी उपलब्ध कराई जा सके। गांधी जयन्ती, के शुभ अवसर पर रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ प्रबन्ध निदेशक, महोदय के कर कमलों द्वारा किया गया। पुरूष वर्ग रस्सा कस्सी प्रतियोगिता मे प्रबन्ध निदेशक एवं निदेशकगण की टीमो के बीच कडा मुकाबला हुआ, जिसमे प्रबन्ध निदेशक की टीम विजयी रही। जीतेने वाली टीम मे सर्वश्री एल0के0 गुप्ता निदेशक(वित्त), मजोज कुमार अधिशासी अभियन्ता, अनिल कुमार वर्मा अधिशासी अभियन्ता, मुकेश कुमार अधिशासी अभियन्ता, हरीश चौधरी अधिशासी अभियन्ता, रविन्द्र कुमार अधिशासी अभियन्ता, राज कुमार सहायक अभियन्ता, जितेन्द्र कुमार सहायक अभियन्ता, ब्रिजकिशोर कश्यप एवं जोगेन्द्र सिंह अवर अभियन्ता आदि शामिल रहे। महिला वर्ग रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में सुश्री बबीता, रीता, संगीता, दामिनी, पारूल, मिनाक्षी, सुनीता, मनीषा एवं मीनू आदि ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के आयोजन मे श्रीमति अलका तोमर, का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री संदीप पांडेय, अधीक्षण अभियंता द्वारा किया गया। अन्त में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जीतने वाले खिलाडियों को प्रबन्ध निदेशक महोदय एवं निदेशकगण द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विजय सलूजा, मुख्य अभियन्ता(मानव संसाधन एवं प्रशासन) राजीव कुमार, मुख्य अभियन्ता (वा0), ए0के0 आत्रेय मुख्य अभियन्ता, अरब सिंह अधीक्षण अभियन्ता(कार्य एवं निर्माण मण्डल), राजेन्द्र भान सिंह अधीक्षण अभियंता(मुख्यालय), मदन पाल सिंह, अधिशासी अभियन्ता (मुख्यालय), अजय कुमार, अधिशासी अभियन्ता आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment