New Delhi -राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा नई दिल्ली के चाण्यक्यपुरी स्थित बिहार निवास में आयोजित जमीनी बातें कार्यक्रम के दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे। लोगों ने अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिसके समाधान का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में विभाग द्वारा परामर्शी सेवाएं दी गईं और लैंड क्लीनिक के जरिए लोगों की समस्या का समाधान किया गया। भू-अभिलेख निदेशक जय सिंह, संयुक्त निदेशक चकबंदी नवल किशोर ने भी खुद समस्या सुनी। नालंदा के हरनौत अंचल के रहनेवाले और दिल्ली में हैंडिक्राफ्ट सामग्री के निर्माता और निर्यातक क्षितिज कुमार को अपने गांव कोलांव में चल रहे भूमि सर्वेक्षण की जानकारी चाहिए थी। उनकी बात हरनौत के शिविर प्रभारी राहुल कुमार से कराई गई, जिन्होंने बताया कि वहां अभी किस्तवार काम चल रहा है इसलिए दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड नहीं हो रहा है। क्षितिज कुमार को सुझाव दिया गया कि वो सर्वेक्षण की प्रक्रिया के दौरान अपने शिविर प्रभारी के संपर्क में रहें और ड्राफ्ट प्रकाशन को जरूर देख लें। पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज अंचल के रवि कुमार सिंह, नालंदा के परवलपुर के निवासी श्रीकांत शर्मा, दानापुर के कुलभूषण यादव, गोपालगंज के बंजारी मुहल्ला के रहनेवाले राजू महतो, मधुबनी के बेनीपटटी निवासी रामचंद्र ठाकुर और भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित नयागांव निवासी धीरेन्द्र कुमार ने भी अपनी समस्याएं सुनाई। अधिकारियों ने समस्या के निराकरण का उपाय सुझाया।
दिल्ली में रहने वाले बिहारियों की समस्याएं अधिकारियों ने सुनीं
By News Prahari -
New Delhi -राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा नई दिल्ली के चाण्यक्यपुरी स्थित बिहार निवास में आयोजित जमीनी बातें कार्यक्रम के दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे। लोगों ने अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिसके समाधान का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में विभाग द्वारा परामर्शी सेवाएं दी गईं और लैंड क्लीनिक के जरिए लोगों की समस्या का समाधान किया गया। भू-अभिलेख निदेशक जय सिंह, संयुक्त निदेशक चकबंदी नवल किशोर ने भी खुद समस्या सुनी। नालंदा के हरनौत अंचल के रहनेवाले और दिल्ली में हैंडिक्राफ्ट सामग्री के निर्माता और निर्यातक क्षितिज कुमार को अपने गांव कोलांव में चल रहे भूमि सर्वेक्षण की जानकारी चाहिए थी। उनकी बात हरनौत के शिविर प्रभारी राहुल कुमार से कराई गई, जिन्होंने बताया कि वहां अभी किस्तवार काम चल रहा है इसलिए दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड नहीं हो रहा है। क्षितिज कुमार को सुझाव दिया गया कि वो सर्वेक्षण की प्रक्रिया के दौरान अपने शिविर प्रभारी के संपर्क में रहें और ड्राफ्ट प्रकाशन को जरूर देख लें। पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज अंचल के रवि कुमार सिंह, नालंदा के परवलपुर के निवासी श्रीकांत शर्मा, दानापुर के कुलभूषण यादव, गोपालगंज के बंजारी मुहल्ला के रहनेवाले राजू महतो, मधुबनी के बेनीपटटी निवासी रामचंद्र ठाकुर और भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित नयागांव निवासी धीरेन्द्र कुमार ने भी अपनी समस्याएं सुनाई। अधिकारियों ने समस्या के निराकरण का उपाय सुझाया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...

No comments:
Post a Comment