बरवाडीह। रविवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा प्रखंड मुख्यालय के कन्या मध्य विद्यालय परिसर में प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बलाई लाल पत्रा के साथ-साथ शिक्षक लक्ष्मण राम, शिक्षिका शांति देवी, रेजिना क्रिस्टीना लाकड़ा और बीआरसी के अनुसेवक राजेंद्र पाठक सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्घाटन मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के साथ जिला शिक्षा अधीक्षक निर्मला बरेलिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय, प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जय शंकर राम, सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद और प्रखंड साक्षरता मिशन समिति की सदस्य संतोषी शेखर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करने के साथ-साथ मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान कस्तूरबा की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान पेश करने के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अतिथियों को आयोजन समिति के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करने का काम किया गया। विदाई समारोह के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बलाई लाल पत्रा को विधायक रामचंद्र सिंह के साथ जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा शॉल और उपहार के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करने का काम किया गया इसके साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समेत अन्य अतिथियों के द्वारा सेवानिवृत्त हुए शिक्षको संम्मानित करने का काम किया गया। विदाई समारोह के दौरान सेवानिवृत्त हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बलाई लाल पत्रा को अपने सेवाकाल के दौर के अनुभव को साझा करने का जब मौका दिया गया तो माइक लेते ही भावुक हो गए और फफक कर रोने लगे जिसके बाद विधायक रामचंद्र सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा उन्हें बिठाया गया। इस दौरान मौजूद शिक्षकों को और विदाई समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि भले ही आज शिक्षक और शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों की विदाई है मगर यह सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद भी समाज के प्रति इनकी जवाबदेही और बढ़ जाएगी और इस बात में कहीं से संदेह नहीं है की निजी विद्यालयों से कई गुना अच्छे हमारे सरकारी विद्यालय के शिक्षक हैं जिनके बदौलत आज सरकारी विद्यालयों में पढ़कर देश के सबसे बड़े अधिकारी के साथ-साथ मेरे जैसा विधायक आज क्षेत्र के जन समस्याओं के लिए कार्य कर रहा है और इस बात का गर्व भी है कि हमारे जिले की शिक्षा व्यवस्था बीते कुछ वर्षों में बहुत ही ज्यादा सुधार करते हुए देश स्तर पर हैं बेहतर स्थान पर काबिल है जिसका पूरा श्रेय हमारे शिक्षक और शिक्षा व्यवस्था को जाता । इस दौरान संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक निर्मला ने कहा कि शिक्षा विभाग में जुड़े सभी शिक्षकों को अपनी सेवा देने के साथ-साथ सेवाकाल में सेवानिवृत्त होना है मगर उसके बाद भी उनका दायित्व समाज के प्रति बढ़ जाता है यदि उन्हें याद रखना चाहिए संबोधन के दौरान प्रखंड की सेवा निर्मित हुए शिक्षकों से जिला शिक्षा अधीक्षक ने अनुरोध किया कि वह अपनी सेवा प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालयों में दें ताकि उन विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा शिक्षकों के अनुभव के मुताबिक मिल सके। इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के साथ शिक्षकों को सेवानिवृत्त होते हैं उनकी सारी सरकारी सेवा का लाभ कार्यक्रम स्थल में ही विधायक रामचंद्र सिंह के हाथों दिलवाने का काम किया गया। इस दौरान मौके पर सचिव नंददेव राम, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कन्हाई राम, शिक्षक समीम अंसारी, सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, प्रखंड साक्षरता मिशन समिति के सदस्य हिमांशु गुप्ता (रिकी), विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह (पिंटू), शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेश राम, अमरेंद्र सिंह, राज किशोर प्रसाद, नसीम अंसारी, हेसमुल कादरी, पूर्व मुखिया रामधनी सिंह, भाजपा नेता सुनील कुमार सिंह, भाजपा युवा अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, शुशीला कुमारी, अरविंद अग्रवाल, मनोज कुमार, सुजीत कुमार, रिंकू कुमारी, रामनाथ राम, लक्ष्मण राम, केदार सिंह, अनीमा तिग्गा, सुबोध सोनी समेत काफी संख्या में शिक्षा व विभाग से जुड़े कर्मी और अन्य लोग मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment