बरवाडीह। प्रखंड के पोखरिकला पंचायत के ग्राम पोखरिकला में चौपाल मोड़ से बउराहा आहर कनवाह तक ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल दवा गार्डवाल निर्माण का निविदा निकाली गई है। जिसका शिलान्यास रविवार को मनिका विधान सभा के विधायक रामचंद्र सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय व एसडीपीओ दिलू लोहरा के द्वारा संयुक्त रूप से शिलापट्ट के पास पूजार्चना कर व नारियल फोड़ कर किया। वही संवेदक हेसामूल अंसारी (गुड्डू) द्वारा आयोजित किया गया शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुवे विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि हेमंत की सरकार में विकास की कार्य पर कोई रोक नही है हर महत्वपूर्ण योजना की निविदा निकाली जा रही है और विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही है। वहीं विधायक ने संवेदक को कड़ी हिदायत देते हुवे कहा कि कार्य में तनिक भी अनियमितता बर्दाश नही की जाएगी कार्य में किसी प्रकार का शिकायत मिलने पर संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं मौके मुखिया एलिस एक्का, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह (पिंटू), कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार (राजू), नसीम अंसारी, जयप्रकाश रजक, हदीस अंसारी, अजित कुमार, राजदीप कुमार (रिकी) समेत कई लोग मौजूद थे।
विधायक ने गार्डवाल निर्माण कार्य का रखा आधारशिला, कहा कार्य में अनियमितता कतई बर्दाश नही की जाएगी
By News Prahari -
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...

No comments:
Post a Comment