परीक्षितगढ़ (उस्मान अली) ग्राम सिखेड़ा में गुर्जर समाज ने मिलकर गुर्जर सम्राट राजा मिहिर भोज का बोर्ड स्थापित किया तथा राजा मिहिर भोज की वीरता से प्रेरणा लेकर देश व धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का प्रण किया।
 ग्राम सिखेड़ा में माड़ी के पास गुर्जर समाज के सैकड़ों लोगों ने गुर्जर सम्राट राजा मिहिर भोज का बोर्ड स्थापित किया इस मौके पर मालीवुड स्टार अभिषेक सिखेड़ा ने बताया की राजा मिहिर भोज 6वे गुर्जर प्रतिहार राजा हुए हैं। उन्होंने भारत में लगभग 49 वर्षों तक शासन किया तथा उनकी राजधानी भी उत्तर प्रदेश के कन्नौज में थी। मिहिर भोज को प्रतिहार वंश का सबसे महान शासक माना जाता है तथा मुगलों के आक्रमण को रोकने में उनकी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हमें उनसे प्रेरणा लेकर हमेशा देश व धर्म की रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर जय सिंह नागर दीवानजी राजवीर नागर विनोद प्रधान संजय देशराज बाबरा संतर पाल नागर सुक्के नागर राहुल नागर दीपांशु नागर शुभम जैनेर तुषार नागर निखिल नागर अतुल नागर सहित समस्त ग्राम समाज उपस्थित रहा

No comments:

Post a Comment

Popular Posts