उस्मान अली 
परीक्षितगढ़- नगर के सिद्ध पीठ मां कात्यायनी देवी मंदिर में एक दिवसीय मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया मेले का उद्घाटन भाजपा नेता विनोद खटीक ने मां को तिलक कर फीता काटकर किया वहीं झंडा सभासद संगीता त्यागी व उनके पति गौरव त्यागी ने चढ़ाया मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मां के दर्शन कर मन्नतें मांगी तथा प्रसाद चढ़ाया मां कात्यायनी देवी का मंदिर नगर में सैकड़ों साल पुराना है तथा लोगों का मानना है कि मां कात्यायनी देवी से जो सच्चे मन से कुछ मांगता है उसकी सब मुरादें पूरी होती है दोनों नवरात्रों में सप्तमी के दिन एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है इस मौके पर श्री दुर्गा जागरण मंडल द्वारा मंदिर में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें मां को खुश करने के लिए एक से बढ़कर एक सुंदर भजन सुनाते हैं इस मौके पर महंत झारिया शर्मा द्वारा मां का पूजन किया जाता है वही श्री कृष्ण गोपाल शर्मा राम नारायण शर्मा संजय शर्मा ओम प्रकाश  नागर विष्णु अवतार रूहेला नरेंद्र शर्मा केपी खुंटी डॉ अमित वर्मा का विशेष सहयोग रहा

No comments:

Post a Comment

Popular Posts