सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) लखीमपुर खीरी में निर्मम तरीके से की गई किसानों की हत्या के मामले में  केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र उर्फ मोनू की गिरफ्तारी हुई है वह सिर्फ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का ही प्रयास है। यदि प्रियंका गांधी इस मुद्दे को मजबूती के साथ नहीं उठाती और इसके लिए संघर्ष नहीं करती तो आज भी प्रदेश सरकार किसानों की हत्या के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को गिरफ्तार नहीं कर पाती । लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की हत्या के मामले में आशीष मिश्र के  अलावा 15-20 अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ IPC की धारा 147, 148, 149, 279, 338, 304-A, 302 और 120-B के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस किसी को भी गिरफ्तार करने के लिए आगे कदम नहीं बढ़ा रही थी । जब तक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा नही देते तबतक इस मामले की जांच भी निष्पक्ष तरीके से नही हो सकेगी । यह बातें कांग्रेस के प्रदेश सचिव लव कश्यप ने पत्रकारों के समक्ष कहीं।


रविवार को सरधना में बिनोली रोड स्थित  कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष जितेंद्र पांचाल के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव लव कश्यप ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। भाजपा के शासनकाल में हुई महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख ली है। रसोई गैस हो या डीजल पेट्रोल सब्जी हो या दाल हर एक चीज के दाम आसमान छू रहे हैं । महंगाई के चलते बेरोजगारी चरम पर है जिसके चलते लोग आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं। भाजपा सिर्फ भाईचारे को खत्म करने वाली राजनीति करती है विपक्ष की आवाज दबाने के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है । उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के बाद जब कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने आवाज उठाई तो उसे दबाने के लिए भाजपा की सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया । लेकिन यह उनके हौसले को सलाम है कि वह निडरता के साथ आगी बढ़ी और मृतक किसान परिवारों को इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष करती रही।  जिसके नतीजे में सरकार को झुकना पड़ा और मंत्री के आरोपी बेटे को गिरफ्तार करना पड़ा। लव कश्यप ने बताया कि आगामी 20 अक्टूबर को मेरठ में कांग्रेस की एक बड़ी रैली होने जा रही है। जिसकी तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता मेहनत से जुट गए हैं। आज गांव रतौली व रतन गढ़ी में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए । इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष इकरामुद्दीन अंसारी, एडवोकेट बृजराज सिंह, जिला महासचिव युसूफ अंसारी, मोहम्मद आबिद अंसारी, इमरान अख्तर, कांग्रेस नेत्री मुजफ्फरनगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष अफसाना अंसारी, मुजफ्फरनगर के पूर्व प्रत्याशी अनिल कुमार लांबा आदि शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts