क्षेत्र में गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करने वाले को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा- सी ओ आरपी शाही

 सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) दशहरा पूजा को लेकर थाना सरधना में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में त्यौहारों को परंपरागत तरीके से भाई चारे के साथ मनाने का आह्वान किया गया। सरधना के नवनियुक्त उपजिलाधिकारी संदीप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में चले शांति समिति की बैठक का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया । इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने विचार व्यक्त किए । सीओ सरधना राजेंद्र प्रसाद शाही ने कहा कि सभी त्यौहारों को आपसी भाईचारे के साथ व सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण वर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाया जाए अगर कोई इसमे खलल डालेगा या माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ  कठोर कार्रवाई होगी ।  उन्होने कहा कि यदि त्यौहार मे  असामाजिक तत्व के लोग किसी भी प्रकार की अफवा फैलाते है तो पुलिस को सूचना दे । 


सरधना नगर पालिका चेयरपर्सन पति पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी  ने बताया कि जब त्योहार मिलजुलकर मनाए जाते हैं तो उनकी खूबसूरती और बढ़ जाती है । उन्होंने बताया कि नगर में साफ सफाई की विशेष व्यवस्था रखी जाएगी । इस अवसर पर संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष धनपाल जैनी, सूर्य देव त्यागी, सरधना व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जैन, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, महामंत्री ललित गुप्ता, समर कुरैशी, जीशान कुरैशी, भाजपा निवर्तमान नगर अध्यक्ष विनोद जैन, आगा मोहम्मद अली शाह, सचिन चौधरी अहमदाबाद, मौलाना आसिफ, राजकुमार शर्मा, सपा नगर अध्यक्ष सलीम अंसारी, सैयद मुमताज अली, शाहवेज अंसारी, दिनेश प्रधान भामौरी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम, मईनुद्दीन प्रधान नवाबगढ़ी, पियूष त्यागी, सरधना क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष बांके पवार, शाहिद सैफी, एडवोकेट मलखान सैनी, मंगू प्रधान सभासद सुभाष वेद प्रकाश, अकरम खान मढियाई, अतीक अहमद रंगरेज, आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts