परीक्षितगढ़ में संपन्न हुई यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक
परीक्षितगढ़ ।परीक्षितगढ नगर के गांधी स्मारक देवनागरी महाविद्यालय में यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा की तहसील स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा मां सरस्वती के चरणों में माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया ।
मुख्य अतिथि उपजा के प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी कोषाध्यक्ष, अनिल पुरोहित ,उपाध्यक्ष मुनेंद्र त्यागी ,बागपत जिला अध्यक्ष मनोज उज्जवल मान्यता प्राप्त पत्रकार, गौरव चौधरी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार के के त्यागी तथा संचालन उस्मान अली ने किया ।प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी ने पत्रकार एकता पर बल देते हुए कहा कि पत्रकारों का उत्पीडऩ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकार सिस्टम का चौथा स्तंभ है संगठन पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार व उत्पीडऩ के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ेगा। वहीं मान्यता प्राप्त पत्रकार गौरव चौधरी ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा कर्तव्य है कोई भी ताकत हमें निष्पक्ष पत्रकारिता करने से नहीं रोक सकती। पत्रकारों के साथ हो रही बदसलूकी व हमले चिंताजनक है ।सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाए तथा पत्रकारों को मुफ्त बीमा टीकाकरण मेडिकल सुविधाएं ट्रांसपोर्ट सुविधाएं व मानदेय की सुविधाएं दी जाये। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी आदेश तक यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन मेरठ के जिला महामंत्री का कार्य अनिल पुरोहित देखेंगे इस अवसर पर नवीन मुन्तियाज अली,जीशान चौधरी ,वरिष्ठ पत्रकार सतीश वर्मा, अमीरुद्दीन, सपा नेता लोकेश धामा, विष्णु अवतार रोहिल्ला, गौरव सैनी सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment