मेरठ। 
आगामी 6 व 7 अक्टूबर को होने वाली जिला एथलेटिक संघ की वार्षिक एथलेटिक प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंधित सभी बिंदुओं पर  एकबैठक का आयोजन किया गया।  प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि ना रह जाए से संबंधित मंत्रणा की गयी। 

 जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार ने बताया कि इस मीटिंग के अंतर्गत  इस अवसर पर जिला एथलेटिक संघ के कोच गौरव त्यागी ने सभी उपस्थित सदस्यों को इस प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा खिलाडिय़ों को परिभाग  के लिए आश्वस्त किया। तकनीकी टीम के अधिकारी  अरुण कुमार ने सभी तकनीकी अधिकारियों की ऑफिशियल पोस्टिंग की और उन्हें जानकारी दी। सचिव  अनु कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का  आयोजन 27 तारीख को जिला एथलेटिक संघ की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। साथ ही सभी सदस्यों ने एकमत से यह भी निर्णय लिया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को एक एक पेड़ लगाने के लिए भी निवेदन किया जाएगा, साथ ही बताया कि 12 वर्ष और 10 वर्ष के बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता 7 अक्टूबर को दोपहर 2.00 बजे के बाद ही प्रारंभ करी जाएगी क्योंकि ज्यादातर प्रतिभागियों के द्वारा यह सूचित किया गया है कि उनकी परीक्षा ऑनलाइन तरीके से चल रही है जो लगभग 12.00 बजे तक समाप्त होगी।

आज की महत्वपूर्ण मीटिंग के अंतर्गत प्रतियोगिता सचिव अमित तेवतिया, रविंद्र भराला, तकनीकी अधिकारी  अरुण कुमार, आजाद सिंह लोहिया  ,विक्रम,वरुण शिवाच, दीपा शर्मा, कवित पाल, बृजमोहन,तरुण तोमर, मुनेंद्र तेवतिया, बादल,निशु चौधरी, चयन समिति के सदस्यों में सविता चौधरी, अमिता सक्सेना,निधि सिंह, वीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। प्रतियोगिता की तैयारियों से संबंधित अगली मीटिंग 1 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts