सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) रविवार को बुलंदशहर के पास एक सड़क हादसे में हर्रा कस्बा के दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को लेकर नगर में कोहराम मच गया। 

जानकारी के मुताबिक कस्बा हर्रा निवासी तालिब,उमर मोहम्मद व मुर्तजा किसी जरूरी काम से स्कूटी पर सवार होकर बुलंदशहर गए थे। बताया गया कि गुलावठी थाना क्षेत्र के बराल पुलिस चौकी के पास हुए भयंकर सड़क हादसे में स्विफ्ट कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी,इसके बाद तीनों उछलकर दूर गहरी खाई में जा गिरे। इस भयंकर सड़क हादसे में तालिब व उमर मोहम्मद की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि मुर्तजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया गया है कि कार सवार युवक एक अन्य युवक की भी मौत हुई है।हादसे को लेकर मौके पर भारी भीड़ जमा रही। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व घायलों के जेब से मिले आधार कार्ड से पते की पहचान कर के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके के लिए रवाना हो गए थे। उधर,कस्बे के 2 लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर पाकर कस्बे में भी कोहराम मच गया। सड़क हादसे में मारे गए दोनों लोगों के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts