सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) नगर में ऐतिहासिक चर्च से आगे कालंद रोड पर जमा गंदा पानी राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है। स्थिति यह है कि कालंद चुंगी तक आने-जाने के लिए छोटे और दुपहिया वाहनों को काफी लंबा चक्कर काटकर आना जाना पड़ रहा है।
   पुलिस चैकी बस स्टैंड से तहसील रोड होते हुए चर्च और संत चाल्र्स कालेज की ओर से कई गांवों के लोगों को नियमित रूप से आना-जाना पड़ता है। इनमें मुख्य रूप से मुल्हैड़ा, छुर, कालंद, खेड़ा, रार्धना समेत दर्जन भर गांव शामिल है। इस मुख्य मार्ग पर संत चार्ल्स से आगे कृपाओं की माता अस्पताल से लेकर कालन्द चुंगी चौराहे तक इन दिनों काफी मात्रा में पानी भरा हुआ है।  कालंद चुंगी के आसपास पानी जमा होने के कारण बस्ती वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से होकर न केवल उपरोक्त गांव के लोगों को सरधना आना-जाना पड़ता है, बल्कि नगर में भी बिजली विभाग के कार्यालय और कृपाओं की माता अस्ताल के अलावा सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल के बच्चों के आने जाने का यही एकमात्र रास्ता है। 
    इस मुख्य मार्ग पर जलभराव के कारण इन दिनों छोटे चैपहिया और दुपहिया वाहनों को रामतलैया मछेरान होते हुए आना जाना पड़ता है। जिसके कारण इस अपेक्षाकृत छोटे रास्ते पर जाम के हालात बने रहते हैं। वहीं वाहन चालकों को काफी लंबा सफर तय करना पड़ता है। जलभराव की इस स्थिति के बारे में चेयरमैन प्रतिनिधि शावेज अंसारी का कहना है कि नगर के मध्य नाले की सफाई का कार्य चल रहा है। जिसके कारण इस क्षेत्र की जलनिकासी बाधित हो रही है। जलभराव के चलते इस मार्ग पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं जिनमें वाहन चालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है कई दुपहिया वाहन सवार तो यहां गिरकर घायल हो चुके हैं। जलभराव वाले क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने पर मजबूर है। जलभराव से हुई गंदगी के चलते संक्रामक रोग फैलने की संभावना जताई गई है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts