सरधना (मेरठ) गांव मटौर स्थित श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलिज में फिट इंडिया व मिशन शक्ति बैनर के अंतर्गत विद्यालय की एनसी सी केडट (छात्राओ) ने दो किलोमीटर दौड़ में श्रीमती रबिता के निर्देशन में प्रतिभाग किया । साथ ही कई तरह के व्यायाम भी किये। प्रधानाचार्या डॉ.नीरा तोमर ने  माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कही गई लाइन स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार ,स्वस्थ समाज यही नये भारत को श्रेष्ठ भारत बनाने के रास्ते है"के द्वारा छात्राओं को फिट इंडिया मूवमेंट के महत्व के विषय मे समझाया ।



 प्रधानाचार्या डॉ. नीरा तोमर ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नही है। इस लिये हमे शारीरक स्वस्थता के साथ साथ सामाजिक सोच को भी स्वस्थ करना होगा महिलाओ व बेटियो के प्रति स्वस्थ सोच ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर पायेगी।इस अवसर पर टीम लीडर तनु व फरहीन  तथा शगुन वंशिका दीपांशी आकांशा  वर्षा का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts