सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) सरधना में बिनोली रोड पर हुए सड़क हादसे में मारे गए युवक की पहचान जवालागढ़ निवासी शुभम के रूप में हुई है। जिसके बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया । हादसे का शिकार हुए युवक के परिजन पीएम हाउस पहुंचे। वहां से शव को  गांव लाया गया जहां नम आंखों के साथ अंतिम संस्कार किया गया ।
शनिवार की शाम ईटों से भरा एक ट्रैक्टर ट्रॉली बिनोली की ओर से आ रहा था जैसे ही वह सरधना में बिनोली रोड पर इलाहाबाद बैंक के सामने पहुंचा तो उसके आगे चल रही मोटरसाइकिल मैं ट्रैक्टर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी थी । बाइक से सड़क पर गिरा युवक ट्रॉली के पिछले पहिए के नीचे आगया था और उसका सर बुरी तरीके से कुचल गया था। बाइक सवार का हेलमेट भी चूर-चूर हो गया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी ।ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर फरार हो गया था । सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे का शिकार हुए युवक की पहचान कराने का प्रयास किया था। लेकिन देर शाम तक पहचान नहीं हो सकी थी । पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक को अपने कब्जे में कर लिया था। जिसके बाद पुलिस हादसे का शिकार हुए युवक के शव का पंचनामा भर मोर्चरी भेज दिया था और पुलिस पहचान  के प्रयास में  जुट गई थी।
मृतक की पहचान थाना सरधना क्षेत्र के गांव जवालागढ़ निवासी 20 वर्षीय शुभम पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है। युवक सरधना में दवाई लेने आया था।  पहचान होने के साथ ही परिजन पोस्टमार्टम हाउस रवाना हो गए। पीएम के बाद शव को गांव में लाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस हादसे के बाद उसके परिजनों में मातम का माहौल है गांव में भी शोक की लहर है।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts