सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए बासा टिकरी निवासी शहीद अजय के भाजपा सरकार द्वारा असम्मान के संबंध में 29 सितंबर को डी०एम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुचने के लिए शहीद अजय को न्याय दिलाने के लिए दुर्वेशपुर, शेखपुरी, ढिंडाला, गुन, कलंजरी, गेझा, खानपुर, लोहड़ा, कुसैंडी आदि विभिन्न गांवो में मीटिंग कर जनसंपर्क किया।
मीटिंग में युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने बताया कि भाजपा सरकार के नुमाइंदे विधायक, सांसद और मंत्री शहीद के घर वालो को सांत्वना देके गए थे कि पतला डिग्री कॉलेज में अजय का स्टेचू, 50 बेड का अस्पताल और बासा टिकरी गांव का नाम बदलकर शहीद अजय नगर जैसे बड़े-बड़े वादे करके गए थे। आज शहीद अजय के माता-पिता दर-दर की ठोकरे खा रहे है और उन्हें निराशा के सिवा कुछ नही मिला। अब तो ऐसा लगता है कि वह सारे वादे चुनावी जुमले थे।संजय चौधरी ने शहीद अजय के माता पिता को आश्वासन देते हुए कहा कि युवा रालोद लड़ेगा शहीद अजय के सम्मान की लड़ाई। हम अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए हर संभव लड़ाई लड़ेंगे।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य दीपक गुन, संटू गुन, मोनू ढिंडाला ने भी अपने विचार रखे।
मीटिंग में मुख्य रूप से नितिन, राहुल, संदीप, अंकित, सागर, निखिल, सुबोध, प्रशांत, प्रदीप, गुलवीर, मोहित, संसार सिंह, विनोद, प्रियांशू, अनमोल, सुमित आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts