न्याय एवं विधि मंत्री ब्रिजेश पाठक को ज्ञापन सौंपकर सविंदा /ठेका कर्मियों को नियमित करने की उठाई मांग


सरधना साजिद कुरैशी 
सरधना (मेरठ)। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस संगठन उप्र के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावरियां व राष्ट्रीय महामंत्री विनोद कुमार बेचैन के नेतृत्व में उप्र सरकार में न्याय एवं विधि  मंत्री  ब्रजेश पाठक को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे संगठन की ओर से उप्र में 2006 से कार्यरत संविदा व ठेका प्रथा आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को नियमित कराने की मांग की। जिस पर सरकार में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने संगठन को आश्वासन दिया कि वे इन मांगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्य व नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के जरिये पूरा कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों को मिलाने का आश्वासन भी दिया। स्वायत शासन कर्मचारी संगठन उप्र के कार्यक्रम में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस उप्र के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावरियां व राष्ट्रीय महामंत्री विनोद कुमार बैचेन के साथ साथ संगठन के सभी पदाधिकारियों का शाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर स्वागत भी किया गया। सम्मेलन में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि सरकार ने कर्मचारियों की जायज समस्याओं की अनदेखी की, तो संगठन अक्टूबर में संयुक्त मोर्चा बनाकर आन्दोलन का कठोर निर्णय लेगा। कार्यक्रम में, दिनेश चौहान, अजय महेन्द्र, सोहनवीर सिंह टांक, एहसान सैफी, अनिल कुमार ,बबलू पारचा, रवि पारचा, रवि, शिवम, सोनू आदि संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts