गुरु परंपरा का हुआ सम्मान

शिक्षक दिवस पर 75 शिक्षकों का हुआ सम्मान


मेरठ। गुरु ही ज्ञान का संवर्धन करता है ज्ञान के संवर्धन से देश समाज वह दुनिया आगे बढ़ी है गुरु ही एकमात्र ऐसा है जो अपने शिक्षार्थियों को सब कुछ दे देता है ज्ञान के माध्यम से ही समृद्धि भी होती है देश आगे बढ़ता है। यह बात उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान मेरठ हापुर लोकसभा के सांसद व मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र अग्रवाल ने कही। 
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित बृहस्पति भवन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का पहला गुरु मां होती है और यह गुरु परंपरा अक्षुण है।ज्ञान के माध्यम से ही समृद्धि होती है संपत्ति में वृद्धि होती है शिक्षक ज्ञान की परंपरा का ध्वज वाहक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा जी ने कहा कि एक शिक्षक वही है जो विद्यार्थियों का ध्यान रखें जितना माता-पिता अपने एक बच्चे का रखते हैं शिक्षक को चाहिए कि वे विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार उसे सिखाएं और अपने ज्ञान का भी वर्धन करता रहे।  देश के भविष्य को सुधारने संवारने का जिम्मा शिक्षकों के कंधों पर ही होता है ज्ञान आधारित व्यवस्था राष्ट्र को आगे बढ़ाने का काम करती है हमारे देश में ज्ञान की पूंजी उच्च स्तर की है मानव पूंजी को निर्माण करने का कार्य शिक्षण संस्थाओं का है शिक्षक ही नए ज्ञान को सृजन कर विद्यार्थी के मार्ग को प्रशस्त करता है। कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अंजली मित्तल ने किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts