सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) मिशन शक्ति फेस 3 के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार के निर्देशन में ग्राम पँचायत मछरी दौराला ब्लॉक में महिलाओँ व बालिकाओं हेतु चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार व महिला शसक्तीकरण को लेकर एक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया श्रीमती माधुरी शर्मा महिला बाल कल्याण अधिकारी मेरठ जिला समन्ववयक नेहा त्यागी डॉ नीरा तोमर अध्यक्ष नीरा फाउंडेशन ग्राम प्रधान श्री गुरवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे ।
नीरा फाउंडेशन व श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलिज मटौर की सयुक्त टीम रीटा तान्या अनिता रिमझिम रिया पूजा ने बाल विवाह व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक नुक्कड़ नाटिका व लोकगीत की प्रस्तुति दी जिसने दर्शको को सोचने के लिये मजबूर कर दिया । महिला बाल कल्याण अधिकारी ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं जैसे
कन्या सुमंगलयोजना बाल सेवा योजना विधवा पेंशन योजना आदि योजनाओ व सभी हैल्पलाइन नम्बरों 1090.1098,181आदि के विषय मे विस्तार से बताया ।पुलिस विभाग से मुख्य आरक्षी मंजू कुमारी ने 112 आपातकालीन नम्बर व साइबर क्राइम के विषय मे जानकारी दी डॉ नीरा तोमर ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओँ को एक बेहतर कल देना चाहती है बस आवश्यकता है हम सबके सहयोग की । कार्यक्रम में रीना रेखा पिकीं राखी आदि का सहयोग रहा ।

No comments:
Post a Comment