सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) मोहर्रम की चालीसवीं तारीख पर इमाम हुसैन व उनके साथ करबला के मैदान में हुए शहीदों को याद करते हुए सोगवारों ने छुर्रियों से मातम करते हुए खुद को लहूलुहान कर लिया। इस दौरान हुई मजलिस में मौलानाओं ने तकरीर करते हुए हुसैन की शहादत का किस्सा बयान किया। 

   क्षेत्र के ग्राम खिर्वा जलालपुर में चली मजलिस के दौरान मौलानाओं  ने वाक्याते करबला सुनाते हुए यजीद के जुल्मों व हजरत इमाम हुसैन के साथ उनके 72 साथियों की शहादत का बयान किया। करबला के शहीदों का तजकरा और घोड़ा बरामद होने का बयान सुनते ही सोगवारों में कोहराम मच गया। सोगवारों ने छुर्रियां लगी जंजीरों से मातम करते हुए खुद को लहूलुहान कर लिया। खिर्वा जलालपुर में मंगलवार को चेहल्लुम मनया गया । चेहल्लुम की मजलिस मौलाना रज़ी आबिद ने किताब जरते हुए फरमाया आज का दिन वो दिन है जो 1400 साल पहले यज़ीद और उसके लिए इमाम हुसैन के रूप मे दिया । आज दुनिया के हर उसी इमाम हुसैन के रूप में का चेहल्लुम मनया जता है।  बाबूजी फतह हुसैन इमामबाड़े से दोपहर फो बजे ताजिए व अलम निकाले । इमाम बारगाह से निकलकर रास्तों पर मातम करते हुए सोगवारों को देख कर ख्वातीन जोर जोर से रोने लगीं। बारगाह से जुलूस के साथ जंजीरों से मातम कर खुद को लहूलुहान करते हुए सोगवार हुसैनी चौक पहुंचे। यहां  मौलाना  ने तकरीर पढ़ी । सामूहिक रूप से मातम  किया गया। मातम में युवाओं के साथ छोटे बच्चों में भी खुद को लहूलुहान कर यादे-हुसैन में नजराना ए अकीदत पेश करने का जज्बा रहा। हुसैनी चौक पर मातम व खिताब के बाद ताजियाती जुलूस निकाला गया। और ताजियों को करबला में दफन किया गया। इस अवसर पर मोहम्मद अनवर रजा डॉ गुलबशर शबी हैदर नासिर अब्बास खुर्शीद अकबर  ज़री अब्बास नवाब हैदर मंजर अब्बास मोहम्मद शमीम मुनाजिर अली अब्बास लम्बरदार खुर्शीद अकबर निसार हुसैन पूर्व प्रधान मनव्वर हुसैन मुस्तफा जैदी खुर्शीद अब्बास अब्बास जैदी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। खिर्वा में रोजे-आशूरा का मातम देखने के लिये  लोगों ने भाग लिया। सुरक्षा के दृष्टि से उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय सीओ आरपी शाही, थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा पुलिस फ़ोर्स साथ गांव में मौजूद रहे 

  सरधना नगर में भी विभिन्न स्थानों से ताजियों के जुलूस निकाले गये। जिनमें शामिल सोगवारों ने मातम करते हुए खुद को लहूलुहान किया। शाम 4 बजे  इमामबाड़े से  जुलूस निकाला गया जो नगर  के मोहल्ला खारी कुआं बैरून सराय, सराय अफगानान, बूढ़ा बाबू, ऊंचापुर आदि मोहल्लो से होते हुए वापस इमामबाड़े में पहुंचा इस अवसर पर  इरशाद अब्बासी इमरान ठाकुर इकबाल  नसीर  तारीक हसन लईक अरशद  इकरामुद्दीन डॉ इरफ़ान आदि मुख्य रूप से शामिल रहे.। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फ़ोर्स मौजूद रहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts