Meerut- आज विश्व शांति दिवस के अवसर पर पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा मान्य  श्री सुरेंद्र सिंह जी मंडलायुक्त मेरठ मंडल के साथ कमिश्नर कैंप कार्यालय से सफेद कबूतरों को उड़ाया गया। क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने कहा कि सफेद कबूतर शांति का प्रतीक है उन्होंने संपूर्ण विश्व में शांति कायम करने की कामना की ।
 मंडलायुक्त मेरठ मण्डल  सुरेंद्र सिंह  ने कहा कि आज के परिपेक्ष में विश्व शांति दिवस का महत्व अधिक हो जाता है। संपूर्ण विश्व में आज लोगों को शांति कायम करने की आवश्यकता है। सभी लोग प्रेम से, भाईचारे से रहे तो संपूर्ण विश्व में शांति कायम हो जाएगी। सरकार का उद्देश्य घर-घर तक शांति पहुंचाना है। सरकार ग्राम स्तर तक ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर घर-घर तक शांति संदेश पहुंचाने का काम कर रही है ताकि लोग भाईचारे से शांति के साथ बैठकर आपसी विवाद दूर करें,  किसी भी प्रकार मन मुटाव न रखें। आपसी झगड़ों को कचहरी तक ले जाने के बजाय घर में बैठकर विवाद को सुलझाए और शांति का संदेश दें। सभी लोग खुश रहें विश्व में भाईचारा कायम हो लोग मानवता की मिसाल कायम करें। विश्व एक परिवार की भांति शांति एवं आपकी स्वार्थ के साथ आगे बढ़े।इस अवसर पर विपुल सिंघल, लक्ष्मी शर्मा, अंशुल सिंघल, सुरेंद्र शर्मा, आरके गोयल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts