मेरठ - जिला  मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में हथियारों की तस्करी में महिला समेत 3 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े.लिसाड़ी गेट के अहमदनगर में घर में हथियार बनाकर सप्लाई करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा गिरोह में एक महिला भी शामिल है इनके कब्जे से दो पिस्टल 72 कारतूस बरामद किए हैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ एनसीआर सहित कई जनपदों में हथियार सप्लाई किए जा रहे थे छापेमारी के दौरान एक आरोपित मौके से फरार हो गया .



लगातार मेरठ पुलिस हथियार सप्लाई को लेकर कार्रवाई कर रही है कुछ दिन पहले किठौर थाना क्षेत्र में भी हथियार सप्लाई को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की थी वहीं शहर के अंदर घर में ही हथियार की फैक्ट्री फल-फूल रही थी.
यह गिरोह घर में ही पिस्टल और तमंचे बना रहा था सप्लाई का जिम्मा फरजाना प्रथा फरजाना के घर से प्रसन्न और कारतूस बरामद किए हैं वहीं सीओ कोतवाली के साथ मौके पर भारी पुलिस बल ने घेराव कर घर से हथियारों के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया है.

हथियार सप्लाई करने के लिए फरजाना मुख्य रूप से अलग-अलग जिलों में जाकर सप्लाई करती थी क्योंकि महिला की ज्यादा जगहों पर जांच नहीं की जाती है. इसी का फायदा उठाकर फरजाना को सप्लाई के लिए मुख्य रूप पर रखा गया था.

फरजाना ने यह भी बताया कि साउथ और सरफराज ने उसे लालच देकर इस धंधे से जुड़ा था साउथ और साकिब शकील के बेटे हैं शकील भी लिसाड़ी गेट थाने से जेल जा चुका है. लेकिन उसके बावजूद भी लगातार हथियार का कारवां घर के अंदर ही फल-फूल रहा है.


मेरठ के कप्तान का साफ करना है तस्करों के साथ-साथ भ्रष्टाचारी पर भी लगाम लगाई जा सके जिसके चलते मेरठ में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाई जा सकती है.

पुलिस ने साफ तौर पर बताया है एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं इन आरोपित को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts