परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा, सीसीटीवी में कैद हुए रिश्तेदार


बागपत । बड़ौत के बिजरौल रोड पर रहने वाले 75 साल के भाजपा के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश किसान संस्थान के पूर्व उपाध्यक्ष की उनके ही आवास पर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम गला व मुंह दबाकर दिया है। घटना के बाद हत्यारोपित उनकी स्कार्पियो, मोबाइल और इनोवा कार की चाबी भी ले गए हैं।
पुलिस ने देर रात उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वारदात में शामिल रहे दो आरोपित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। उधर, इस घटना की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। सूचना पर एसपी, एएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गए।
आत्मराम लड़ चुके थे विधानसभा चुनाव
छपरौली से विधानसभा चुनाव लड़ चुके भाजपा नेता व जनता वैदिक इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. आत्मराम तोमर पुत्र स्वर्गीय भरत सिंह तोमर (75) मूलरूप से बिजरौल गांव के रहने वाले थे। फिलहाल वे नगर की बिजरौल रोड पर रह रहे थे। देर रात उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली प्रभारी रवि रत्न सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जांच की तो डॉ. आत्मराम तोमर की स्कॉर्पियो गाडी भी गायब मिली।
साथ ही उनके गले में तौलिया भी लिपटा मिला। इससे उनकी हत्या की भी आंशका जताई जा रही है। देर रात एसपी नीरज जादौन, एएसपी मनीष मिश्र, सीओ आलोक कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली, इसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए दो व्यक्ति
आस-पास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। पुलिस के अनुसार घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो युवक आते हुए और फिर गाड़ी लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
उधर, भाजपा नेता आत्माराम तोमर के परिजनों ने हत्या होने की बात कही है। सूचना पर मृतक डॉ. आत्मराम तोमर का बेटा डॉ. प्रताप भी मौके पर पहुंचा। फिलहाल मौत या फिर हत्या का कारण पता नहीं चल सका है। वहीं हत्या का शक एक रिश्तेदार पर जताया जा रहा है। परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts