मेरठ। जानी थाना क्षेत्र में गत 1 अगस्त को गंगनहर पटरी के पास कार में हिस्ट्रीशीटर मुकीत की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने मुकीत की पत्नी और एक बेटी को हिरासत में लिया है। जिसमें पूछताछ के बाद दोनों ने मुकीत की हत्या में अपना हाथ होना स्वीकार किया है। मुकीत की पत्नी और बेटी को उस समय हिरासत में लिया गया जब दोनों बिजनौर से फरार होने की फिराक में थी। पुलिस के अनुसार मुकीत की पत्नी ने सुपारी देकर भाड़े के शूटरों से उसकी हत्या करवाई है। पुलिस अब इस मामले में शूटरों की तलाश कर रही है। बता दे कि बिजनौर के उमरी गांव का रहने वाला मुकीत कुछ सालों से दिल्ली के गोकुलधाम कॉलोनी में रह रहा था। 1 अगस्त की सुबह थाना जानी क्षेत्र के गंगनहर पटरी पर कार में मुकीत की लाश मिली। मुकीत के सिर में पीछे से गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मृतक मुकीत की पत्नी मुमताज और बेटी का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया था। बातचीत और पुरानी कॉल डिटेल के अनुसार पुलिस को मुकीत की पत्नी मुमताज पर शक हुआ तो उस पर नजर रखी जाने लगी। जानी पुलिस ने मुकीत के परिजनों को फोन कर मुमताज पर नजर रखने को कहा। इसके बाद मुमताज ने बिजनौर से फरार होने की कोशिश की। इसी सूचना पर जानी पुलिस उमरी पहुंची और मुमताज व उसकी एक बेटी को हिरासत में ले लिया। दोनों से पूछताछ की गई। हत्या के लिए सुपारी दी गई थी। पुलिस अब शूटरों की तलाश कर रही है। मुमताज ने मुकीत की हत्या क्यों करवाई इस बारे में अभी पुलिस को कोई स्पष्ट जानकारी उसकी पत्नी मुमताज नहीं दे सकी है।
No comments:
Post a Comment