मेरठ। बुधवार को कंकरखेड़ा थाने में अलग ही नजारा देखने को मिला। आमतौर पर अपनी सख्ती के लिए पहचानी जाने वाली खाकी खुशमिजाज मूड में दिखाई दी। पुलिसकर्मियों ने थाने में इंस्पेक्टर के 42 वें बर्थडे का सेलिब्रेशन किया। जहां थाने के तमाम पुलिसकर्मियों ने इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर को बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की।
बताते चलें कि बुधवार को कंकरखेड़ा थाने के इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने अपनी उम्र का 42 वां पड़ाव पार किया है। जिसके चलते थाने के स्टाफ ने इंस्पेक्टर को सरप्राइज देते हुए थाने में बर्थडे सेलिब्रेशन का प्रोग्राम रखा था। बुधवार की सुबह इस प्रोग्राम से अनजान इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर थाने में पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया। जिसके बाद इंस्पेक्टर को बधाई देने के लिए पुलिसकर्मियों का तांता लग गया। थाने के तमाम स्टाफ ने इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की। इसी के साथ थाने में केक काटते हुए इंस्पेक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। बर्थडे के सेलिब्रेशन से अभिभूत इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने भी थाने के तमाम स्टाफ को धन्यवाद दिया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts