मेरठ। बुधवार की दोपहर बिजली बंबा बाईपास पर उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क से गुजर रही एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान वैन का ड्राइवर और अन्य सवारी मौके से फरार हो गए। सड़क पर खड़ी वैन काफी देर तक धूं-धूं करके जलती रही। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। तब तक कार कबाड़ में तब्दील हो चुकी थी।
दरअसल, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार की दोपहर सफेद रंग की एक मारुति वैन बिजली बंबा बाईपास पर सुपरटेक के सामने से गुजर रही थी। इसी दौरान अचानक मारुति वैन के बोनट से धुआं उठता देख वैन का चालक और सवारी आनन-फानन में वैन से उतर गए। देखते ही देखते धुंए ने विकराल आग का रूप धारण कर लिया। जिसके चलते सड़क पर हड़कंप मच गया। वैन को जलता देख उसका चालक और सवारी मौके से नौ दो ग्यारह हो गए। उधर, मारुति वैन बीच सड़क पर धूं-धूं करके जलती रही। जिसके चलते सड़क पर काफी देर तक अफरातफरी के हालात बने रहे। मामले की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और वैन में लगी आग बुझाई। मगर तब तक वैन पूरी तरह लोहे के ढांचे में तब्दील हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts