मेरठ। बुधवार की दोपहर एक युवती से छेड़छाड़ को लेकर लालकुर्ती सब्जी मंडी में हंगामा हो गया। आरोप है कि इस दौरान चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। मगर जब युवती के परिवार ने थाने पर जाकर हंगामा काटा तो आनन-फानन में सब्जी मंडी पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार दीं। इंस्पेक्टर लालकुर्ती ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। बताया जाता है बुधवार की दोपहर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती लालकुर्ती सब्जी मंडी से गुजर रही थी। आरोप है कि इसी दौरान सब्जी मंडी में ठेला लगाने वाले हंडिया मौहल्ला निवासी गोरा नाम के युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। जिसके बाद दहशत में आई युवती ने घर पहुंचकर परिवार के लोगों को मामले की जानकारी दी। युवती के परिजनों का आरोप है कि वह सब्जी मंडी पहुंचे और चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। जिसके बाद युवती के परिवार और दर्जनों क्षेत्रवासियों ने लालकुर्ती थाने पहुंचकर हंगामा कर दिया। मामला बिगड़ता देख आनन-फानन में पुलिस की जीप सब्जी मंडी पहुंची और वहां सब्जी बेचने के नाम पर सड़क पर कब्जा जमाए बैठे ठेले वालों पर लाठियां फटकार दीं। जिसके चलते सब्जी मंडी में भगदड़ मच गई। इंस्पेक्टर लालकुर्ती ने बताया कि पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
No comments:
Post a Comment