बहराइच से दबोचा गया आरोपी

सास-ससुर और पत्नी की हत्‍या की और बेटी को किया था मरणासन्न

बहराइच। बिहार राज्य के सीवान जिला के दारौंदा में पत्नी, सास-ससुर की नृशंस हत्या करने के बाद बेटी को मरणासन्न कर बहराइच में आकर छिपे तिहरे हत्याकांड के आरोपित को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया। उसे बिहार पुलिस के सुपुर्द किया गया है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस टीम आरोपित को लेकर बिहार रवाना हो गई।
एसओजी प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया कि हरदी के बंजरिया निवासी मुबारक अली का विवाह बिहार राज्य के सीवान जिले के दरौंदा के भीखाबांध कोहरा टोला निवासी अलीसेन की पुत्री नसीमा खातून के साथ तीन साल पहले हुआ था। शादी के बाद से दोनों में अनबन रहती थी। इससे नाराज पत्नी बेटी सबीहा खातून के साथ मायके चली गई। 15 अगस्त की रात मुबारक अपनी ससुराल पहुंचा और उसने पत्नी को साथ चलने के लिए कहा तो उसकी कहासुनी हो गई।
इससे नाराज मुबारक ने ससुर अलीसेन, सास नजमा खातून, पत्नी नसीमा खातून की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद मासूम बेटी सबीहा को मरणासन्न कर दिया। तिहरे हत्याकांड को अंजाम देकर वह चुपचाप बहराइच भाग आया। एकसाथ हुई तीन हत्याओं ने सीवान पुलिस में हड़कंप मच गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts