सूचना अधिकारी ने दर्ज कराया केस

अमेठी। साइबर अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि अब उन्होंने जिलाधिकारी अमेठी के नाम से ही फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को ठगने की योजना बना डाली। हालांकि समय रहते जानकारी हो जाने पर ऐसा हो नहीं पाया। जिलाधिकारी अरुण कुमार के आदेश पर सूचना अधिकारी ने केस दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने फर्जी आईडी को बंद करवाकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

साइबर अपराधियों द्वारा जिलाधिकारी अमेठी की फोटो लगाकर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगने के मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक व जिला सूचना अधिकारी को उक्त प्रकरण से अवगत कराते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
प्रभारी जिला सूचना अधिकारी शिवदर्शन यादव ने गौरीगंज थाने में उक्त प्रकरण के संबंध में सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा के तहत उक्त फेसबुक आईडी संचालक (अज्ञात) के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts