खराब खाना बना तो महिला को जिंदा जलाया
ताबूतों में कैद कर रहे लड़कियां

काबुल (एजेंसी)। अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद उनकी बर्बरता का शिकार सबसे ज्यादा महिलाएं हो रही हैं। आतंकियों से जान बचाकर अमेरिका पहुंचीं अफगानिस्तान की पूर्व जज नजला अयूबी ने आतंकियों के जुल्म की पूरी दास्तां बयां की है। अमेरिका में नजला ने बताया कि तालिबान महिलाओं को सैक्स गुलाम बनाकर ताबूत में पड़ोसी देशों को भेज रहा है। आतंकी किसी भी घर में घुस जाते हैं और महिलाओं से खाना बनाने को कहते हैं। ऐसी ही एक महिला को खराब खाना बनाने पर आतंकियों ने जिंदा जला दिया।

नहीं बदला तालिबान का रवैया
ये दरिंदे घरों में घुसकर खाना बनाने के लिए महिलाओं को बाध्य करते हैं और तरह-तरह की यातनाएं देते हैं। पिछले कुछ सप्ताह में लड़कियों को गुलाम बनाकर बाहर भेजने का सिलसिला तेज हो गया है। नजला अयूबी का कहना है कि एक तरफ तालिबान महिलाओं से काम पर लौटने की अपील कर रहा है, दूसरी तरफ घरों में घुसकर उसके आतंकी लड़कियों के साथ जबरन शादी कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में उनका कौन विश्वास कर सकता है।
महिला एंकर को घर जाने के लिए कहा
वह टीवी की उस महिला एंकर को जानती हैं, जिसे घर जाने को कह दिया गया। तमाम महिला अधिकार कार्यकर्ता घरों में छिपकर बैठ गई हैं। महिलाएं मौजूदा हालात देखकर ही अपनी बच्चियों को काबुल हवाई अड्डे पर कंटीले तारों की बाड़ के दूसरी तरफ मौजूद अमेरिकी सैनिकों की तरफ फेंक रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts