दिल्ली व  गढरोड पर डाककावंडियों  की रही भीड

मेरठ। कोरोना संक्रमण के चलते इस साल भी कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध  के चलते हरिद्वार और ऋषिकेश से कोई भी शिवभक्त कांवड़ नहीं ला सका। लेकिन ब्रजघाट और मुरादनगर की गंगनहर पर गुरूवार की रात से ही कांवडिय़ों की भीड़ जुटने लगी। शुक्रवार को  शिवरात्रि पर दिल्ली मेरठ हाइवे और मेरठ.गढ मार्ग पर डाक कांवड़ वालों की भारी भीड़ जुटी रही। डाक कांवड़ लाने वाले में सर्वाधिक मेरठ और दिल्ली, हापुड,बुलंदशहर के श्रद्धालुगण रहे।
डाक कांवडिय़ों का सर्वाधिक दबाव गढ रोड पर रहा। सुबह से ही मेरठ डाक कांवडिय़ों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ तो देर शाम तक यह डाक कांवडिय़ों के औघडनाथ मंदिर में पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। डाक कांवड़ के चलते गढ रोड और दिल्ली रोड पर जाम भी लगा।कांवड को देखते हुए  पुलिस प्रशासन की ओर से सख्त इंतजाम किये गये थे।  ज्यादतार शिव  भक्त मुरादनगर व गढ से गंगा जल लेकर आये। लेकिन हरिद्वार से जल  न लाने का  शिवभक्त नर्वस नजर आये। लेकिन उनका कहना था लोगों की जान बचाना पहला काम है। अगले साल यह इचछा पूरी होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts