मेरठ।उत्तर प्रदेश के शामली में बुधवार सुबह एक मकान में जोरदार विस्फोट हो गया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए। बताया गया कि मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच-पड़ताल की। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं जोरदार धमाके से मकान की छत गिरने से इलाके में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार काजीवाड़ा मोहल्ले में बुधवार सुबह शौकत के मकान में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे मकान की छत गिर गई। मलबे में दबकर शौकत की पुत्रवधू खुशनुमा पत्नी मुनव्वर समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां खुशनुमा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। बताया जा रहा है कि विस्फोट पटाखों में आग लगने की वजह से हुआ है। आबादी के बीच में हुए जबरदस्त विस्फोट से आसपास के लोग दहल गए।
No comments:
Post a Comment