मेरठ। कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से बंद कोचिग संस्थानों को खोलने का आदेश आ गया है। इससे कोचिग संचालकों में सरगर्मी बढ़ गई है, वह बंद पड़े कक्षाओं की साफ- सफाई में भी जुट गए हैं। शहर के ज्यादातर कोचिग संस्थान 16 अगस्त से आफलाइन कक्षाएं शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं, हालांकि कुछ छोटे कोचिग संस्थानों ने आदेश आने से पहले ही आफलाइन कक्षाएं शुरू कर दी है।शहर में इंजीनियरिग, मेडिकल सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिग संस्थान संचालित हैं। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय से करीब मेरठ में 245 कोचिग संस्थान रजिस्टर्ड हैं। जिसमें 25 से 200 छात्र- छात्राएं अध्ययन करते हैं। कोविड के बाद से सभी कोचिग संस्थान बंद हो गए, तब से कोचिग संस्थान आनलाइन कक्षाएं चला रहे थे। शहर में कुछ कोचिग संस्थान पिछले साल से बंद हो गए थे। बीच में कुछ समय के लिए खुले थे। 16 अगस्त से शिक्षण संस्थानों के खुलने के आदेश के बाद से कोचिग संचालक अपने संस्थानों के खुलने की उम्मीद कर रहे थे। जिसकी तैयारी में भी वह जुट गए थे। बुधवार को कोचिग खुलने का आदेश आने के बाद वह कर्मचारियों को भी बुलाने लगे हैं। काफी समय से जिस पीएल शर्मा रोड सहित अन्य जगह पर स्थित कोचिग संस्थानों में सन्नाटा पसरा था, वहां अब रौनक लौटेगी।
No comments:
Post a Comment