फिर होने लगा झगड़ा, यह देख प्रेमिका ने ट्रैन के आगे लगा दी छलांग
समस्तीपुर । प्रेम प्रसंग के बीच एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यह जिले के मुफस्सिल थाना इलाके स्थित कोरब्धा गांव की बताई जा रही है। यहां अकेली प्रेमिका की मौजूदी में दो प्रेमियों के बीच झगड़ा हो गया। गर्लफ्रेंड को यह सहन नहीं हुआ। साथ ही युवती ने ट्रेन से कटकर अपनी जान देने की कोशिश की। इसके बाद युवती बुरी तरह से जख्मी हो गई। जिसको जख्मी हालत में एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।मीडियो रिपोर्ट के अनुसार मुफस्सिल थाना इलाके स्थित कोरब्धा गांव में रेलवे लाइन के निकट सोमवार की देर रात को दो प्रेमी एक वक्त पर ही पहुंच गए। इसी दौरान इन दोनों प्रेमिओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। धीरे-धीरे यही विवाद हाथापाई तक जा पहुंचा और ये दोनों एक-दूसरे के साथ मारपीट भी करने लगे। यह बात प्रेमिका को अच्छी नहीं लगी। दोनों प्रेमियों की हरकत को देखते ही प्रेमिका ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इस दुर्घटना के दौरान युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई।इस प्रेम प्रसंग के बीच हुई मारपीट और आत्महत्या के प्रयास की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां से पुलिस ने युवती को तुरंत उपचार के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से भी गंभीर रूप से घायल युवती को बेहतर उपचार के लिए किसी दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते एक बॉयफ्रेंड को हिरासत में ले लिया है। साथ पकड़ में आए प्रेमी से पुलिस मामले के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment