जबलपुर। हिन्दी कहानी में अप्रतिम योगदान देने वाली महिला कथाकार को सविता दानी की स्मृति में अगले वर्ष 2022 से प्रति वर्ष ‘सविता कथा सम्मान’ प्रदान किया जाएगा। इस बात का निर्णय जबलपुर में सविता दानी कथा सम्मान आयोजन समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में पहल के संपादक व विख्यात कथाकार ज्ञानरंजन, कथाकार राजेन्द्र दानी, कथाकार पंकज स्वामी, चित्रकार अवधेश बाजपेयी व शरद उपाध्याय उपस्थित थे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष 7 मार्च को 'सविता दानी कथा सम्मान' समारोह का आयोजन जबलपुर में किया जाएगा। समारोह में सम्मानित महिला कथाकार को प्रशस्ति के साथ ग्यारह हजार रूपए की सम्मान निधि भेंट की जाएगी। समारोह में हिन्दी कहानी पर गंभीर विचार-विमर्श के साथ एक वरिष्ठ कथाकार का कहानी पर केन्द्रित वक्तव्य भी होगा। इसके साथ सम्मानित महिला कथाकार अपनी सृजनधर्मिता पर वक्तव्य देंगी।
No comments:
Post a Comment