मेरठ। डीएम कार्यालय पहुंचकर भूतपूर्व सैनिक राजेन्द्र कुमार पुत्र श्री इन्द्रपाल सिंह निवासी म.नं. 3/1 ग्यारह मौहल्ला कसेरूखेड़ा ने अपने पड़ौसी करण सिंह पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए अपने प्लाट को कब्जामुक्त करा कर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। वह गत 16 जुलाई को एसएसपी साहब के यहां भी गुहार लगा चुके हैं। पूर्व सैनिक राजेन्द्र कुमार ने डीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि मैं एक भूतपूर्व सैनिक हूं तथा सीधा सादा और कानून का पालन करने वाला तथा शान्तिप्रिय व्यक्ति हूं। राजेन्द्र ने बताया कि उसने सन् 2011 में एक आवासीय प्लाट 66 वर्गगज स्थित ग्यारह मौहल्ला कसेरूखेड़ा में खरीदा था। प्लाट में दक्षिण दिशा में एक बरगद का पेड़ लगा हुआ था, जो आज बहुत बड़ा हो गया है। प्रार्थी ने अपने प्लाट की दक्षिण दिशा में खड़े बरगद के पेड़ वाली जगह को छोड़कर बाकी जगह में अपना मकान बना लिया था और प्रार्थी ने बरगद के पेड़ को इसलिए छोड़ दिया था कि हिन्दू धर्म में बरगद का पेड़ काटना अशुभ माना जाता है। इसलिए प्रार्थी ने पूजा-पाठ के लिए अपने प्लाट में खड़े बरगद के पेड़ को छोड़ दिया था। बरगद के पेड़ वाली जगह जो प्रार्थी ने अपने प्लाट में से छोड़ी थी, अब उस पर पड़ोस में रहने वाला करण सिंह अवैध रूप से अपनी दीवार बनाकर कब्जा कर लिया है। करण सिंह को जब अवैध कब्जा करने व दीवार करने से रोका गया तो उसने प्रार्थी के साथ गाली-गलौच की और झगड़ा भी किया।  पूर्व सैनिक राजेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी से प्रार्थना की है कि थाना लालकुर्ती को आदेशित कर प्रार्थी के प्लाट से अवैध कब्जा हटाया जाए। इसके साथ ही अवैध रूप से कब्जा करने के आरोप में करण सिंह के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts