Meerut । रविवार को हिन्दू आध्यात्मिक एवम् सेवा संस्थान तथा चौ0 चरण सिंह विश्वद्यिालय मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण एवं वन संरक्षण के उद्देश्य से प्रकृति वंदन का कार्यक्रम विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लक्ष्मी नारायण भाला (राष्ट्रीय सह संयोजक हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर नरेन्द्र कुमार तनेजा के द्वारा की गयी।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का संचालन करते हुए विष्णु शंकर (प्रान्त प्रभारी, हिन्दू आध्यात्मिक एवम् सेवा संस्थान) ने कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए कहा कि बिना प्राकृतिक संसाधनो के मानव जीवन सम्भव नही है। अतः प्रकृति के संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक होना अति आवश्यक है इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन पूरे भारतवर्ष में किया जा रहा है। तत्पश्चात् मुख्य कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति गुंजन सिंह(निर्देशिका,कला निधि संगीत महाविद्यालय,मेरठ) के निर्देशन में पर्यावरण एवं प्रकृति संरक्षण से सम्बन्धित दो अलग-अलग अति सुन्दर नाट्य प्रस्तुति बच्चो के द्वारा की गयी।
मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मीनारायण भाला जी ने उदबोधन में कहा कि हिन्दु आध्यात्मिक एवम् सेवा संस्थान द्वारा गहन अंनुसन्धान कर प्रकृति के संरक्षण हेतू वन एवं वन्य जीवो का संरक्षण ,परिस्थितिकी संतुलन, पर्यावरण संरक्षण, पारिवारिक एवं मानवीय मूल्यों का संवर्धन, महिलाओं के प्रति सम्मान,राष्ट्रभक्ति को प्रोत्साहन का कार्य पूरे भारत में कार्य किया जा रहा है।धरती माता की देखभाल हेतु इन सभी कार्यक्रमो को इस तरीके से बनाया गया है कि लोग इस पहल से जुड़ सकें और प्रकृति का संरक्षण कर सके।
प्रो0 तनेजा, कुलपति जी ने कहा-हम भारतीय संस्कृति में प्रकृति कि रक्षा ही नही अपितु वंदना करते है। हम अपनी संस्कृति में पेड़ो के महत्व को स्वीकार करते हुए, तुलसी वट की वंदना करते है।हम सभी को मां प्रकृति की वंदना करनी चाहिए।हम नाग की वंदना हेतु नाग पंचमी का त्यौहार मनाते है। पर्यावरण संतुलन की आवश्यकता हमारे धर्म ग्रन्थो में भी महत्व दिया गया है।
कार्यक्रम संयोजक-प्रो0 शैलेन्द्र सिंह गौरव जी (संकायाध्यक्ष-कृषि) ने अतिथियो का स्वागत व परिचय दिया तथा अपने उदबोधन में कहा-प्राचीन काल से ही हर भारतीय की यही भावना रही है कि धरती माता अगर सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित है। प्रकृति के साथ तालमेल बिठाकर ही हम लोग सुरक्षित रह सकते है।इसी के महत्व का बताते हुए सभी लोगो से प्रकृति के संरक्षण हेतु संकल्प लेने का आवह्ान किया।
इसी कार्यक्रम में हमे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं श्री श्री रविशंकर जी तथा दीदी मॉ साध्वी ऋतभरा जी का प्रकृति वंदन पर वीडियो संदेश प्राप्त हुआ। जिसे सदन में प्रसारित किया गया।
उसके पश्चात् सभी अतिथियों तथा उपस्थित लोगो द्वारा पर्यावरण हेतु सांकेतिक रूप से रखे गये पौधे का विधिवत पूजन किया गया। जिसे फेसबुक लाईव के द्वारा भी लगभग 25,000 से अधिक लोगो ने प्रकृति वंदन पूजन एवं पर्यावरण के सरंक्षण का संकल्प लिया।
अन्त में कार्यक्रम सह संयोजक प्रो0 शैलेन्द्र शर्मा जी,विभागाध्यक्ष,आनुवाशिंकी एवं पादप प्रजनन विभाग,चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय,मेरठ ने सभी उपस्थित लोगो का धन्यवाद किया। आयोजन समिति के सदस्य- डा.प्रवीण कुमार, डा. प्रदीप कुमार, डा. लक्ष्मण नागर, डा.नितिन गर्ग, श्रीमान वरूण कौशिक, श्रीमान अमरदीप सिंह आदि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम में कुलानुशासक प्रो.बीरपाल सिंह जी, विभागाध्यक्ष-भौतिकी, प्रो.प्रशान्त कुमार,निदेशक,पत्रकारिता विभाग, प्रो.बिन्दु शर्मा , प्रो.अनिल मलिक, प्रो. रमाकान्त, डा.मुकेशपाल,डा. दिनेश पंवार,डा.प्रिति गौतम, डा.अश्वनी शर्मा, डा. कपिल स्वामी, रामलीला कमेठी,मेरठ तथा जगन्नाथ मन्दिर के प्रबन्ध समिति से श्री पवन गर्ग, श्री विजय गोयल,श्री गणेश अग्रवाल उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment