Meerut । सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल(गर्ल्स) में हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। बच्चों ने श्री कृष्ण के जन्म की झांकी को बहुत ही सुंदर रूप से एक लघु नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त राधा कृष्ण की विभिन्न प्रकार की झांकियाँ, नृत्य, गायन, राधा कृष्ण के विभिन्न रूप इस कार्यक्रम की शोभा रहे। छोटे बच्चों ने घर पर ही रह कर ऑनलाइन के माध्यम से इस कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल जैन, एकेडमिक डायरेक्टर श्री नाज़िश ज़माली, प्रधानाचार्या श्रीमती पारोमिता दास उकिल ने श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन के लक्ष्य को साधने को कहा। उन्होंने सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए जल्द ही सभी बच्चों के स्कूल खुलने की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts