Meerut । रविवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परिसर में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए ऑनलाइन जूम एप के माध्यम से माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा जी के अध्यक्षता में कार्य परिषद की एक बैठक हुई जिसमें निम्नलिखित निर्णय लिए गए।
1- समस्त महाविद्यालय एवं संस्थान जिनकी संबद्धता 25 जून को समाप्त हो गई थी उनकी संवाददाता 30 नवंबर तक बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की गई इसके अलावा बीएड संस्थानों की संबद्धता भी 30 नवंबर तक बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की गई जिससे वर्ष 2021 22 के लिए प्रवेश किए जा सकें।
2- ललित कला विभाग में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए अप्लाइड आर्ट 2 वर्षीय पाठ्यक्रम शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा पत्रकारिता विभाग में फिल्म एवं टेलीविजन प्रोडक्शन मोबाइल पत्रकारिता जनसंपर्क एवं विज्ञापन एवं डिप्लोमा इन फंक्शनल जर्नलिस्ट डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने के लिए विभागीय समिति एवं विद्वत परिषद को भेजने की स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार वर्मा, डॉ दर्शन लाल अरोड़ा डॉ अरुण सिंह डॉ हरी बाबू खंडेकर प्रोफेसर अनिल मलिक प्रोफेसर विजय जायसवाल प्रोफेसर आनंद कुमार डॉ प्रदीप चौधरी डॉक्टर जीनत जैदी डॉ अंजू सिंह डॉ स्मृति दानी डॉक्टर दीपशिखा शर्मा प्रोफेसर प्रशांत कुमार एवं प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment