- भाजनपा जिलाध्यक्ष ने रेलमंत्री को भेजा शिकायती पत्र

न्यूज प्रहरी संवाद

जौनपुर। रेल प्रशासन की अदूरदर्शिता कहिए या स्थानीय स्टेशन अधीक्षक की लापरवाही पूरा स्टेशन परिसर गंदगी से अटा पड़ा है। पटरियों से लेकर प्लेटफार्म तक में घास-फूस हो गए हैं।
भारतीय जन नायक पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीशचंद्र शुक्ला सत्पथी ने आरोप लगाया कि लापरवाही के चलते घास-फूस की झाड़ यात्रियों के लिए जोखिम बन रही है। संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ रहा है। बरसात के इस मौसम में मच्छर यात्रियों के लिए कठिनाई का सबब बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म पर लगी पानी टोटियों से पिछले डेढ माह से पानी नहीं आ रहा है। संविदा पर साफ-सफाई के लिए रेल प्रशासन ने संजय उपाध्याय नामक एक व्यक्ति को टेन्डर के जरिये अनुबन्धित किया था, जिससे क्षुब्ध होकर स्थानीय रेलवे के जिम्मेदार लोगों ने उसकी शिकायत करके टेंडर निरस्त करा दिया।
 अब वही स्थानीय जिम्मेदार रेल कर्मचारी ऊंचे दर्जे पर दैनिक मजदूरी पर आदमियों को रखकर साफ-सफाई करवा रहे हैं। लेकिन काम तो कम हो रहा है सरकारी धन की बर्बादी ज्यादा हो रही है।
भारतीय जननायक पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं जनपद के वरिष्ठ पत्रकार सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी ने सिटी स्टेशन व भंडारी जंक्शन स्टेशन पर व्याप्त अनियमितता की लिखित शिकायत रेल मंत्री भारत सरकार एव मंडल कार्यालय लखनऊ से पिछले साल से करते आ रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हो पायी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts