मेरठ। शिक्षिका से दुष्कर्म के बाद आरोपित ने उसकी वीडियो बना ली। अब वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने घर पर दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया।
ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र की युवती एक निजी स्कूल में पढ़ाती है। पड़ोस में रहने वाले युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर उससे दुष्कर्म किया। जब युवती ने शादी करने को कहा तो उसकी पिटाई की और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। बताया गया है कि युवक अब किसी और से शादी करने जा रहा है। बुधवार को युवती कुछ भाजपा नेताओं के साथ थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दी। आरोप लगाया कि वह अपने दोस्तों से भी संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment