मेरठ : भारत के अग्रणी कम्युनिटी ई.कॉमर्स प्लेटफॉर्म सिटीमॉल ने उत्तर प्रदेश में अपना कम्युनिटी लीडरशिप प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम के तहत कंपनी उत्तर प्रदेश के छोटे कस्बोंए शहरों, और नगरों के स्थानीय निवासियों को बिना निवेश किए पड़ोस में अपना कारोबार शुरू करने में मदद करेगी। ये लोग बिना किसी निवेश के दिन में कुछ ही घण्टे काम करके अपने पड़ोस में कारोबार कर सकेंगे और रु 35000 महीना तक कमा सकेंगे। इसके लिए उन्हें सिर्फ एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन की ज़रूरत होगी। गृहिणियों से लेकर कामकाजी पेशेवर, कर्मचारी, छोटे व्यवसायी, अध्यापक, किसान और छात्र, कोई भी इस प्रोग्राम के साथ जुड़ सकता है। कंपनी गाज़ियाबाद और मेरठ में इस प्रोग्राम की शुरूआत कर चुकी है और जल्द ही इसे राज्य के अन्य ज़िलों में भी बढ़ाएगी। प्रोग्राम के बारे में अधिक जानकारी के लिए लोग 9643079419  पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं और कंपनी के कर्मचारी खुद उनको कॉलबैक करेंगे।
अंगद कीकला, सह.संस्थापक एवं सीईओए सिटीमॉल ने कहा, "उत्तर प्रदेश में अपने कम्युनिटी लीडरशिप प्रोग्राम की शुरूआत करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह प्रोग्राम स्थानीय लोगों को बिना निवेश किए अपना कारोबार शुरू करने में मदद करता हैए और उद्यमिता को बढ़ावा देता है। हम ऐसे लोगों की तलाश कर रहे हैं, जो अपना खुद का कारोबार करना चाहते हैं। हमारे सहयोग से वे न केवल अपना कारोबार शुरू कर सकेंगे बल्कि उत्तर प्रदेश के छोटे नगरों एवं गांवों में रहने वाले नए इंटरनेट उपभोक्ताओं तक किफ़ायती उत्पाद एवं सेवाएं भी पहुंचा सकेंगे, इस तरह यह प्रोग्राम सभी के लिए फायदेमंद होगा। हरियाणा में पहले से 25000 से अधिक कम्युनिटी लीडर्स और पांच लाख से अधिक ग्राहक इस प्रोग्राम का लाभ उठा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में भी बड़ी संख्या में लोग हमसे जुड़ेंगे और इस पहल को कामयाब बनाने में अपना योगदान देंगे।"
सिटीमॉल देश भर में लगातार अपना विस्तार कर रहा है। दिसम्बर 2019 में कंपनी ने हरियाणा में अपना संचालन शुरू किया जहां इसके 25000 से अधिक कम्युनिटी लीडर्स हैं, जो 5 लाख से अधिक ग्राहकोंं को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। कंपनी ने 2022 तक देश भर में 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों तक सेवाएं पहुंचाने का लक्ष्य रखा है और धीरे.धीरे उत्तर प्रदेश के सभी कस्बों और गांवों में ई.कॉमर्स की सुविधा प्रदान करेगी। ई.कॉमर्स के फायदों जैसे व्यापक विकल्पए कम कीमतें, घर तक डिलीवरी. आदि को छोटे कस्बों, शहरों, छोटे और गांवों तक पहुंचाना सिटीमॉल का मुख्य उद्देश्य है। इस प्रोग्राम के तहत कम्युनिटी लीडर्स, पड़ोसियों को सिटीमॉल पर उपलब्ध सामान के बारे में जानकारी देंगे, उन्हें सही सामान ऑर्डर करने के बारे में शिक्षित करेंगेए किसी भी शिकायत को समझेंगे और हल करेंगे तथा घर तक डिलीवरी पहुंचाएंगे। कम्युनिटी लीडर के माध्यम सेए स्थानीय लोग बहुत कम कीमतों पर राशन रोज़मर्रा की ज़रूरत का सामान, परिधान, इलेक्ट्रॉनिक्स, पशु चारा, बिजली का सामान, फल एवं सब्ज़ियां आदि खरीद सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts